हनी ट्रैप: श्रीगंगानगर में युवती ने फोन कर घर बुलाया, वहां युवक के कपड़े उतार अश्लील Video बनाया और फिर.

 राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई करते हुए हनी ट्रैप गिरोह (Honey Trap Gang) के चार सदस्यों और सूरतगढ़ में एक कोचिंग छात्रा को गिरफ्तार किया है. गिरोह के चार सदस्यों में 2 युवतियां हैं. पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि इस गिरोह ने बहुत ही शातिर तरीके से एक युवक को अपने जाल में फंसाया और अश्लील वीडियो (Video) फिल्म बनाकर मोबाइल फोन तथा वाहन को बेचने के लिए फॉर्म 29-30 पर हस्ताक्षर करवा लिए. स्टाम्प पेपर पर एक लाख 30 हजार की लिखा पढ़ी करवा कर हस्ताक्षर करवा लिए. गिरोह द्वारा लगातार रुपयों की मांग किए जाने पर पीड़ित युवक ने पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी.


पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम को कोतवाली पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. रात भर छापेमारी कर दो युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. कोतवाली पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में पीरकामडिया गांव निवासी विकास द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर गिरोह में शामिल कुलजीतकौर, सर्वजीतकौर, मंगतसिंह उर्फ मंगा तथा जसविंदरसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी तथा ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया.


जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने के आरोपी गिरफ्तार


 

 

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि विकास को जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने के आरोप में ढींगावाली राठान निवासी मंगतसिंह उर्फ मंगा (26) पुत्र कंशीसिंह मजहबी सिख, स्थानीय प्रेमनगर में बलवंतसिंह ढाणी निवासी कुलजीत कौर (32) पत्नी रामचंद्र रायसिख, जानकीनगर में गली नंबर एक निवासी सर्वजीतकौर (32) पत्नी सतनामसिंह मजहबी सिख और सूरतगढ़ सदर थाना अंतर्गत गुरुसर मोडिया निवासी जसविंदरसिंह (39) पुत्र महेंद्रसिंह मजहबी सिख को गिरफ्तार किया गया है.


ऐसे फंसाया जाल में


पुलिस के अनुसार विकास ने बताया कि लगभग 15 दिन एक महिला ने उसे फोन किया. फोन करने वाली महिला ने कहा कि उसने सोनिया से पूरी बात कर ली है. विकास के मुताबिक उसने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया. विगत 23 फरवरी को दोबारा महिला का फोन आया और कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह घर आकर मिले. विकास के अनुसार वह सूरतगढ़ रोड पर जिला अस्पताल के पीछे टाइनी टाट्स स्कूल के समीप बताए मकान में जब पहुंचा तो वहां एक महिला पहले से मौजूद थी. इतने में दो युवक आ गए. सभी ने मारपीट की और उसके पहने हुए कपड़े उतार दिए. निर्वस्त्र कर उसकी अश्लील वीडियो फिल्म बना ली. चारों जने उसे धमकी देने लगे कि अगर रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो को वायरल कर देंगे.


सौ रुपए के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाए


Popular posts
सऊदी अरब में 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना, रूस में 7 साल तक की जेल
Image
अब तक 145 केस: सेना में पहला मामला सामने आया; दिल्ली में धरना-प्रदर्शन पर रोक, मुंबई में डांस बार और पब बंद करने को कहा
Image
4 जिलों में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा: जमातियों से कोरोना फैलने की आशंका; बाहरी लोगों की जानकारी छिपाई तो रासुका लगेगा
Image
दुबई से लौटे 64 साल के बुजुर्ग की मुंबई में मौत; वे उसी टैक्सी में सवार थे, जिसमें बैठकर 5 लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं
अब तक 59 हजार मौतें: ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के पीछे चीनी मांस बाजार का हाथ बताया; ब्रिटेन में एक दिन में 684 लोगों की मौत
Image