कचरा बनेगा अब नगरपालिका बिलाड़ा के लिए आय का स्रोत, नगरपालिका ने बनाया एमअारएफ प्लांट

नगरपालिका बिलाड़ा द्वारा प्रतिदिन एकत्रित किया जाने वाला कचरा अब पालिका के लिए आय का स्त्रोत बनेगा। इसके लिए नगरपालिका ने पतालियावास स्थित डंपिंग यार्ड में मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एमआरएफ प्लांट का निर्माण करवाया है। इसमें कचरे में मिलने वाली वस्तुओं को अलग अलग किया जाएगा। इसके लिए एमआरएफ प्लांट में पांच अलग अलग बॉक्स बनाए गए हैं। इनमें कागज व कपड़ा, कांच, प्लास्टिक, मेटल व खतरनाक अपशिष्ट के बॉक्स बनाए गए हैं। अधिशाषी अधिकारी हरिशचंद्र गेहलोत ने बताया कि इसकी लागत 15 लाख रुपए है। एमआरएफ प्लांट का कार्य पूरा हो चुका है। कंपोस्ट खाद के लिए कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि बिलाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में स्थित घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण के लिए 12 ऑटो ट्रीपर लगा रखे हँ। ये ऑटो ट्रीपर कचरा संग्रहण करके पतालियावास स्थित डंपिंग यार्ड में लेकर आएंगे। एकत्रित कचरे को एमआरएफ प्लांट परिसर में बने पांच ब्लॉक के आगे खाली किया जाएगा। उस कचरे में कचरे बीनने वाले कागज व कपड़ा, कांच, प्लास्टिक, मेटल तथा खतरनाक अपशिष्ट को अलग अलग करके संबंधित ब्लॉक में डालेंगे। ईओ गेहलोत ने बताया कि कागज व कपड़ा, कांच, प्लास्टिक, मेटल को बेचा जाएगा। जबकि खतरनाक अपशिष्ट का कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी।

सालाना 3 लाख रुपए के आय की संभावना, काम करने वालों के लिए बनेगा कमरा

F

बिलाड़ा के 11 गांवों में घर-घर पानी कनेक्शन व 23 गांवों में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव

बिलाड़ा | विधायक हीराराम मेघवाल ने बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 11 गांवों का चयन घर घर जल कनेक्शन के लिए व 23 गांवों का चयन सोलर सिंगल फेज के लिए किया और इसके प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। जल कनेक्शन के लिए खारिया मीठापुर, पिचियाक, भावी, लांबा, बाला, रावर, रावणियाना, बिरामी, भटिण्डा, काकेलाव व पीथावास गांवों को शामिल किया गया। इस पर करीब लगभग साठ करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं सिंगल सोलर फेज के लिए विधानसभा क्षेत्र की 23 गांवों का चयन कर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दोनों प्रस्ताव स्वीकृत होंगे और बजट जारी होगा।

टिड्डी दल से निपटने के निर्देश

गुरुवार को बिलाड़ा पहुंचकर विधायक मेघवाल ने संभावित टिड्‌डी दल से निपटने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। टिड्‌डी दल जोधपुर के आसपास है। बिलाड़ा की तरफ उनका रुख न हो जाए, उसी के मध्यनजर संभावित तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, टिड्‌डी दल बचाव दल व कृषि विभाग के अधिकारियों को इसके लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इस दौरान धन्नाराम लालावत, लक्ष्मणराम मेवाड़ा, गोपीलाल बोचावत, राजूराम गुर्जर, श्रवण सांगर सहित कई पदाधिकारी वे कार्यकर्ता मौजूद थे।


Popular posts
सऊदी अरब में 1 करोड़ रुपए तक जुर्माना, रूस में 7 साल तक की जेल
Image
अब तक 145 केस: सेना में पहला मामला सामने आया; दिल्ली में धरना-प्रदर्शन पर रोक, मुंबई में डांस बार और पब बंद करने को कहा
Image
4 जिलों में कम्युनिटी संक्रमण का खतरा: जमातियों से कोरोना फैलने की आशंका; बाहरी लोगों की जानकारी छिपाई तो रासुका लगेगा
Image
दुबई से लौटे 64 साल के बुजुर्ग की मुंबई में मौत; वे उसी टैक्सी में सवार थे, जिसमें बैठकर 5 लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं
अब तक 59 हजार मौतें: ऑस्ट्रेलिया ने संक्रमण के पीछे चीनी मांस बाजार का हाथ बताया; ब्रिटेन में एक दिन में 684 लोगों की मौत
Image