जोमैटो (Zomato) लोगों के बीच बने रहने के लिए अपने ट्विटर पर अक्सर कुछ न कुछ मनोरंजक चीजें शेयर करता रहता है. साथ ही कई बार वो अपने ट्वीट्स के जरिए लोगों को भी उस पर कुछ न कुछ बोलने का या अपनी राय रखने का मौका देता है. नए रेस्टोरेंट की घोषणा से लेकर, नए ऑफर्स या फिर वैसे ही कुछ मनोरंजक ट्वीट्स, जोमैटो के ट्विटर हैंडल पर आपको सबकुछ मिलेगा. जोमैटो ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लोगों से पूछा, ''आपने आज तक कौन सा सबसे अलग नाम का रेस्टोरेंट देखा है''?
जोमैटो ने लोगो से पूछा, सबसे Creative Restaurant का नाम, ट्विटर पर लोगों ने दिए मजेदार जवाब